सत्य काम | सत्य संकल्प ||
Open/Close Menu Unwinding Spirituality

संसार के हर व्यक्ति में कुछ कुछ गुण, कुछ अवगुण अवश्य होते हैं। जो श्रेष्ठ पुरुष होते हैं, जो महापुरुष हैं, वे संसार में बुराई की तलाश में नहीं रहते। वे लोग दूसरों के छोटे से भी सद्गुण को पर्वत के समान बड़ा मानते हैं। सबका कल्याण चाहते हैं, सबकी प्रतिभा का विकास करने, सबका कल्याण करने के प्रति प्रयासरत रहते हैं, हृदय से सबका भला चाहते हैं। वैसे महापुरुष प्रणम्य हैं।

Everyone’s personality has good and bad traits. The great human being, the great souls, the Yogis do not seek ‘the Bad’ in this world. They recognize other’s positive qualities as something very great, no matter how small that quality is. They genuinely wish for everyone’s all-round welfare and strive for it. Such rare souls are ideal to us; they deserve to be venerated.

Follow us: